एक Fitness Instructor & Fitness Nutritionist । Content Writer । देखिये Niranjana Iyer की कहानी



https://stories.workmob.com/niranjana-iyer-health-wellness-fitness

देखिये निरंजना अय्यर के जीवन की प्रेरक कहानी। निरंजना पेशे से एक फ्रीलांस फिटनेस इंस्ट्रक्टर है। ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के ज़रिये कई सारे फिटनेस सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित करती है और न सिर्फ इंडिया, बल्कि स्वीडन, ईटली, हांगकांग जैसे अलग-अलग देशों के लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनते है। साथही ये कंटेंट राइटर हैं जो फिटनेस ब्लॉग और फिटनेस कैटलॉग के लिए लिखती है। एक फिटनेस न्यूट्रिशनिस्ट के रूप में भी ये अपनी इस जर्नी को आगे बढ़ा रही है। आपको बतादें चेन्नई में जन्मी निरंजना अय्यर कुछ समय बाद ही यूएस शिफ्ट हो गयी और अपना ज़्यादातर समय इन्होंने यूएस रहकर ही बिताया, वही से अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद बतौर ज़ुम्बा इंस्ट्रक्टर अपने करियर की एक नई शुरुआत की। आपको बतादें जब निरंजना ने इस क्षेत्र में कदम रखा, तो एक शर्मीले स्वभाव का होने के कारण इन्हें इस पेशे को अपनाने में ज़रा वक़्त ज़रूर लगा, लेकिन इस दौरान काम करते करते ये लोगों से गुलने-मिलने लगी, एक आत्मविश्वास आया और इस तरह इन सभी सकारात्मक बदलाव के साथ आगे बढ़ते-बढ़ते इन्होंने अपनी एक नयी पहचान बनायी है और अपनी अबतक की इस जर्नी को काफी ज़्यादा एन्जॉय किया है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/niranjana-iyer-health-wellness-fitness

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #निरंजनाअय्यर #फ्रीलांसफिटनेसइंस्ट्रक्टर #ऑनलाइनप्लेटफॉर्म #फिटनेस #कंटेंटराइटर #फिटनेसब्लॉग #फिटनेसकैटलॉग #फिटनेसन्यूट्रिशनिस्ट

जानिए वर्कमोब के बारे में:
जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570

YouTube पर हमारे चैनल Workmobapp को सब्सक्राइब करें – https://www.youtube.com/c/Workmobapp/

0:00 परिचय
2:13 निरंजना अय्यर – फ्रीलांस फिटनेस इंस्ट्रक्टर।
2:42 मेरा प्रारंभिक जीवन और शिक्षा।
2:56 मेरी प्रेरणा।
3:16 मेरे बचपन की यादें।
3:55 मेरा कोविड समय – एक ऑनलाइन फिटनेस प्लेटफॉर्म तैयार करना।
4:55 आकांक्षी फिटनेस प्रशिक्षकों के लिए मेरा संदेश।
5:15 मेरी सफलता का मंत्र – बहुमुखी बनो और अपने कौशल का उपयोग करो।
6:02 अगर मैं टाइम मशीन में वापस जा सकती।
6:30 नम्र बनो और धरती से जुड़े रहो।
6:48 मेरे शौक – कुकिंग एंड डांसिंग।
7:03 आपकी रुचि और जुनून ही कुंजी है।
7:38 सारांश।

source